देवप्रयाग: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के तेवर तल्ख है। पहाड़ी जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटने से गदेरा उफान पर आ गया, जिससे कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है। वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया। संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल, एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल की तरफ बढ़ रही है।
More Stories
हरिद्वार जिला अस्पताल के अस्थाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया
पतंजलि विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने शिरकत की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए