देहरादून में 5 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित हुए 22वे राज्य शूटिंग चैम्पियशिप में देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के बच्चों ने पदक जीतकर एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया ।
इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने अकादमी पहुंचकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी के कोच योगेंद्र यादव ने एसपी सिटी का अकादमी आने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा मोमेंटों भेंट कर आभार व्यक्त किया।राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्सहित करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार ने कहा कि खेल में युवाओं का उज्जवल भविष्य है, खेल बच्चों का मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास तो करता है उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों को पदक मिले है उनके लिए यह पहली सीढ़ी है, आपने और अधिक मेहनत करके जीवन के सभी मैच जीतने है।
10 मी० एयर पिस्टल में रेनू, आकश, लक्ष्य एवं विशु चौधरी ने गोल्ड मैडल तथा 10मी० एयर राइफल में वरेनियम, रुद्रांक्ष शर्मा, हेतांश ने सिल्वर साथ साथ वरेनियम ने टीम में ब्रोंज मैडल जीता एवं गुरु सिमरन ने टीम वर्क में सिल्वर पदक जीता, तनिष्क राठी, हर्षदीप सिंह, रूद्र प्रताप यादव, अथर्व चौहान, कृष्ण, रोनाल्डो, हर्ष चौहान, आदित्य, ऋषभ, ध्रुव अरोड़ा, भूमि, प्रगति शर्मा, पंकज, कार्तिक, तन्मय, सोमनार्थ, अजय, अभिदेव, तनिष्का, वैदिक ने प्री नैशनल में जाने के लिए क्वालीफाई किया है।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये