उत्तराखंड, देहरादून 23 सितंबर 2021
राज्य के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक ऐसा काम किया कि सब लोग हैरान रह गए। हुआ यूं कि मुख्यमंत्री को रोडवेज बस के अंदर अचानक देखकर यात्री दंग रह गए। पहले तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड रोडवेज की वॉल्वो और सामान्य बस में जाकर यात्रियों से बातचीत की। सुविधाओं के बारे में लोगों न पूछा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण पर निकले थे।
मुख्यमंत्री ने बैठने की, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर यात्रियों को बैठने के लिए बैंच की पूरी व्यवस्था की जाय। यह सुनिश्चित हो कि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने काउंटर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यात्रियों सुविधाएं बोर्ड पर चस्पा की जाएं। बुजुर्ग लोगों के लिए सहायता काउंटर बनाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री की इस कदम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
More Stories
तेज रफ्तार कार ने 6 की मौके पर ही जान ली
देवउठनी एकादशी पर हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
हरकी पौड़ी पर आयोजित गंगा दीपोत्सव में मुस्लिम विधायकों को बुलाने पर हंगामा