देहरादून- प्रदेश मे अब यूपीसीएल ने उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब प्रतिदिन के आधार पर आएंगे घरेलू बिजली के बिल। यूपीसीएल ने नया बिलिंग चक्र जारी करते हुए उत्तराखंड के 20 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। यूपीसीएल के मुख्य अभियंता वाणिज्य जेएस कुंवर ने अब फरवरी से नई बिलिंग चक्र जारी कर दिया है। जिसके तहत अब घरेलू बिजली के बिल प्रतिदिन के आधार पर आएंगे। इसमें हर महीने का बिल 25 से 35 दिन और दो महीने का बिल 55 से 65 दिन के भीतर तैयार किया जाएगा। इसमें भी जितने दिनों का बिल तैयार होगा, भुगतान उसी के अनुरूप तय दरों के अनुसार करना होगा। इससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा दरों वाले स्लैब तक नहीं पहुंच सकेगा।बता दे की ऊर्जा निगम अब तक बिजली उपयोग करने का समय 15 दिनों से अधिक होने पर पूरे महीने का बिल तैयार करता है। भले ही बिजली का उपयोग 15 दिन ही क्यों न किया हो। इसी तरह बिजली उपयोग का समय 16 दिन या उससे अधिक 45 दिन तक होने की स्थिति में भी एक महीने का बिल जारी किया जाता है। 46 दिन या उससे अधिक 75 दिन तक दो महीने का बिल जारी किया जाता है, जिससे उपभोक्ता को स्लैब के अनुसार अधिक बिजली दरों का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब यूपीसीएल के मुख्य अभियंता (वाणिज्य) जीएस कुंवर द्वारा प्रतिदिन के आधार पर बिलिंग करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह व्यवस्था इसी माह से लागू होगी
More Stories
सरकार ने सभी रेस्टोरेंट मालिकों को फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए
कावड़ मेले में हरिद्वार पुलिस कांवड़ियों के लिए इस बार भी QR कोड जारी करेगी
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ