आज राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा एवं बर्फबारी हो सकती है।मौसम केंद्र की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिलों में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फ भी गिर सकती है। राजधानी देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने की संभावना है। वहीं, सुबह के वक़्त कुहासा भी रह सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में ओस और पहाड़ी इलाकों में पाला बढ़ जाएगा। मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, अगले पांच दिनों में अधिकांश मैदानी इलाकों में कोहरा बढ़ सकता है। खास तौर पर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे में इजाफा हो सकता है।
वही इससे प्रातः और शाम के समय ठंडक में वृद्धि हो सकती है। ठंडक बढ़ने के साथ ही लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। खास तौर पर प्रातः एवं शाम को घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। दिन के वक़्त अभी मौसम सामान्य है, मगर अगले कुछ दिनों में दिन में भी ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया