स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों को बांटे गए प्रमाण पत्र

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जा रहे स्वास्थ्य मेलों में सामुदायिक स्वास्थ्य कैंद्र में लगाए गए मेले में 14 ग्रामीणों कै दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किए गए।जबकि 20 ग्रामीणों ने अटल आयुष्मान योजना के कार्ड भी बनवाए। वहीं, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच कराने के साथ ही एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड कराए।

बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले का आयोजन गरीब लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना मकसद है। साथ ही लोगों को एक ही स्थान पर सारी स्वास्थ्य सुविधाएं भी देना है।
गांवों से आए लोगों ने स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कराई। मेले में 46 एक्सरे, 89 अल्ट्रासाउंड, 32 लोगों को कोविड के टीके भी लगाए गए। 60 लोगों ने अपने खून की जांच भी कराई। 129 गर्भवती महिलाओं ने भी अपनी जांच कराई। शिविर में फिजिशियन के 546, आयुष 114, यूनानी 45, होम्योपैथी में 72, योगा में 45 विभाग में अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई। मेले में 168 डिजिटल आईडी भी तैयार की गई। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. पंकज जैन, सीएचसी प्रभारी डॉ. सुबोध जोशी, डॉ. हेमंत आर्य, डॉ. मनवीर सिंह, डॉ. शशिकांत, डॉ. अंचित वर्मा, डॉ. आरएस पाल, डॉ. आरबी सिंह आदि ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।

About Author