उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का एक कथित लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेटर के हिसाब से कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने जिले में जिला आबकारी अधिकारी को ट्रांसफर करने की बात कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रांसफर का लेटर वायरल होने के बाद इसपर जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. दरअसल मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद अपने लेटर पैड पर लिखे पत्र में बकायदा एक आबकारी अधिकारी को हरिद्वार का जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त करने के लिए कह रहे हैं.
उत्तराखंड आबकारी विभाग के सचिव को लिखे पत्र में मंत्री यतीश्वरानंद एक आबकारी अधिकारी को हरिद्वार का आबकारी अधिकारी बनाने का निर्देश दे रहे हैं. लेटर में जिस अधिकारी की बात हो रही है, उनका नाम अशोक कुमार मिश्रा है और वे फिलहाल उधमसिंह नगर में सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन के पद पर तैनात हैं. यही कारण है कि हरिद्वार आबकारी अधिकारी के पद पर तैनात करने के लिए शासन के अधिकारियों को मंत्री के द्वारा ये लेटर लिखा गया है.
इस लेटर के वायरल होने के बाद क्षेत्रीय पार्टी सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि आबकारी विभाग कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के पास नहीं है तो फिर क्यों इस अधिकारी पर मेहरबान हो रहे हैं. यही नहीं सुराज सेवा दल ने चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई है. साथ ही कहा है कि ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से कैसे होगा, जब नेता-मंत्री ही सिस्टम को कमजोर बना रहे हैं.
More Stories
गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में आयोजित विजयदशमी क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न हुई
गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय ने मशाल जलाकर विजयदशमी क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
सुरंग के जरिए हरिद्वार बाईपास को जोड़ने की योजना