मेक इन इंडिया’ मिशन के अंतर्गत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बीएचईएल ने डिफेंस एवं एयरोस्पेस बिजनेस ग्रुप (डीएबीजी) को ओर से विस्तारण परियोजना फेज-1 का शिलान्यास किया।
कंपनी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल ने बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा की महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना में भारतीय नौ सेना के लिए सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) बनाए जाएंगे। माउंट की शूटिंग रेंज 38 किलोमीटर की होगी।
40 करोड़ रुपये की लागत वाली डीएबीजी विस्तारण परियोजना के अंतर्गत भारतीय नौ सेना के लिए प्रति वर्ष तीन उन्नत सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) का निर्माण किया जाएगा। इस उन्नत एसआरजीएम में मल्टीपल फीडिंग सिस्टम लगा है। जिससे कन्वेंशनल वेपन के साथ ही डार्ट (गाइडेड) वेपन एवं वुलकानो वेपन भी चलाया जा सकते हैं। इसकी शूटिंग रेंज भी 16 किलोमीटर से बढ़कर 38 किलोमीटर हो गई है। यह एसआरजीएम विमानरोधी, जहाजरोधी होने के साथ-साथ तटीय इलाकों पर भी हमला करने में सक्षम है। बीएचईएल को अब तक 2 उन्नत एसआरजीएम का आर्डर प्राप्त हो चुका है। भविष्य में 53 एसआरजीएम के और आर्डर मिलने की संभावना है।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया