बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया

विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया। बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा हरिद्वार के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से निकल कर हरिद्वार शहर की मुख्य सड़कों से निकलती हुई भारत सेवा आश्रम संघ,अग्रसेन चौक के सभागार में जनसभा के रुप परिवर्तित हुई।

जनसभा को संबोधित करते हुए विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मेरठ क्षेत्र सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि उत्तराखण्ड देवताओं की भूमि है, यह वीरों और बलिदानियों की।भूमि है।उत्तराखण्ड में लव जिहाद, गो हत्या, धर्मपरिवर्तन, लैंड जिहाद, मजार जिहाद के माध्यम से देवभूमि का वातावरण खराब करने की कोशिश करने वाले अब बाज आ जाए, नहीं तो बजरंग दल तैयार खड़ा है। उन्होंने कहा कि हम देवभूमि को दैत्यभूमि बिल्कुल नहीं बनने देंगे।

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रो के साथ मैदानी क्षेत्रों में बाहर से व्यापार करने के बहाने आए विधर्मियों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तथा हिंदू धर्म के विरुद्ध षडयंत्र रचे जा रहे हैं, इन्हीं षड्यंत्रों के जवाब के रुप में तथा हिंदुओं का जनजागरण करने के उद्देश्य से ही शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई हैं।

उन्होंने कहा राम मंदिर व धारा 370 के बाद अब हमारी निगाहें पाकिस्तान की ओर है। जिहादियों से वर्षों का हिसाब लेने का वक्त आ गया है।उन्होंने नारा दिया कि तेल लगाकर सरसों का, अब हिसाब लेंगे वर्षों का।

About Author