हरिद्वार: संन्यास दिवस और मोरारी बापू की रामकथा के समापन समारोह में योग गुरु स्वामी रामदेव शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया. राम कथा के अंतिम दिन मोरारी बापू ने अनुयायियों को भगवान राम के बताए मार्ग पर चलने को कहा. वहीं, इस दौरान रामदेव ने रूस-यूक्रेन युद्ध, पाकिस्तान और पीएम मोदी को लेकर बयान दिया.
बाबा रामदेव ने कहा कि यूक्रेन-रूस वॉर पर कहा कि युद्ध कोई समाधान नहीं है. उम्मीद है कि जल्दी शांति होगी. वहीं, पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए उन्होंने कहा पाकिस्तान लोकतांत्रिक दृष्टि से बहुत अच्छा देश नहीं है. यह भी सच्चाई है कि हम पड़ोसी नहीं बदल सकते हैं. लेकिन, पीएम मोदी के रहते भारत का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
उन्होंने कहा पाकिस्तान हो या कोई भी ताकतें भारत का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती. पाकिस्तान की भोली-भाली जनता को वहां के शासकों ने बहुत ठगा है. भगवान वहां पर भी अच्छा शासन लेकर आए. क्योंकि अच्छा शासन देना राजसत्ता का धर्म है और अच्छा अनुशासन लेना यह अध्यात्म सत्ता का धर्म है. यह दोनों सत्ताएं ठीक-ठीक चलती है तो राष्ट्र सही दिशा में बढ़ता है.
रामदेव ने कहा ‘योगा यू रिसर्च’ जनरल का मोरारी बापू ने विमोचन किया है. यह भी दुनिया के टॉप जनरल में से एक होगा और पहले हम हिंदी और संस्कृत में इस रिसर्च जनरल को निकालेंगे. उसके बाद इसे इंग्लिश में भी पब्लिश करेंगे. जिससे हम अपनी राष्ट्रभाषा से लेकर योग आयुर्वेद के सुझावों को विश्व स्तर पर गौरव दे सके. पतंजलि योगपीठ के रिसर्च इंस्टिट्यूट को सम्मान दिला सकें. वहीं, बाबा रामदेव ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हमारे आराध्य हैं. वह हमारे आदर्श भी हैं. राम भारत के सांस्कृतिक गौरव भी है. रामनवमी संपूर्ण राष्ट्र वासियों के लिए सौभाग्य लेकर आई है.
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण