हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने बृहस्पतिवार को चार बीघा भूमि में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह व सचिव मनीष सिंह के निर्देशन में पहुंची टीम ने जेसीबी चला दी।हालांकि इस बीच टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। प्लॉटिंग कर रहे लोग बार-बार टीम से आदेश दिखाने की मांग करते रहे, बावजूद इसके प्राधिकरण की जेसीबी गरजती रही।
बता दें कि न्यू शिवालिक नगर निकट टिहरी विस्थापित कॉलोनी में जोगिन्दर कुमार चौधरी ने करीब चार बीघा भूमि में प्लॉट काटे हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना था कि पूर्व में भी इस प्लॉटिंग के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद अनाधिकृत रूप से भू-विन्यास का कार्य मौके पर होता मिला।आदेशों की अवहेलना करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस बल के साथ प्राधिकरण की टीम में अवर अभियंता प्रभात कुमार व अन्य ने चेतावनी भी दी कि यदि फिर से निर्माण कार्य होता मिला तो पूरे भूखंड को सील कर दिया जाएगा।
More Stories
चारधाम यात्रा की पंजीकरण और ओटीपी प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
हरिद्वार के बहादराबाद में रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत
रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज फिर से शुरू किया गया