प्राचीन शिव मंदिर जगजीतपुर पीठ बाजार के व्यवस्थापक ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से शिव मंदिर की भूमि को असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जाने का प्रयास किए जाने पर मंदिर की भूमि को बचाने की गुहार लगाई है।मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी स्थित चरण पादुका मंदिर में व्यवस्थापक कुलदीप चौधरी ने ग्राम वासियों के साथ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि प्राचीन शिव मंदिर वर्षों से ग्राम वासियों के तत्वाधान में सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। लेकिन गांव के ही कुछ लोग संपत्ति कब्जाने की नीयत से मंदिर की भूमि को हड़प कर खुद-बुर्द करना चाहते हैं। उन्होंने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से मांग की है कि देवभूमि उत्तराखंड हरिद्वार में धार्मिक संपत्तियों को लेकर रोजाना कोई ना कोई विवाद होता रहता है। ऐसे में वह इस मामले को संज्ञान में लेकर असामाजिक तत्वों से मंदिर की भूमि की रक्षा करें और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार करने के लिए प्रशासन को भी सचेत करें। जो समाज में विद्वेष पैदा कर बिना वजह विवाद को तूल दे रहे हैं।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने उन्हें आश्वासन दिया कि मंदिर की भूमि पर किसी को भी कब्जा नहीं करने दिया जाएगा और मंदिर का संचालन जिस प्रकार भली-भांति हो रहा है। वैसा ही होता रहेगा
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे