उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर बीजेपी 20 मार्च को तस्वीर साफ कर देगी। सूत्रों के अनुसार दो दिन बाद 22 मार्च को नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह भी कर दिया जाएगा। इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड की जनता को चौका सकते है। उत्तराखंड में प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा अभी तक राज्य के नए मुखिया का नाम तय नहीं कर पाई है अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. 19 तारीख को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अहम बैठक होने वाली है इसमें सीएम का चयन कर लिया जाएगा, इसके बाद 20 तारीख को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. अभी तक पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह और अनिल बलूनी के नाम को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं। केंद्र की कई योजनाएं उत्तराखंड में चल रही हैं. ऐसे में पीएम मोदी चाहेंगे कि उन्हें सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाए इसलिए नए सीएम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके अलावा नई कैबिनेट भी पूरी तरह बदली हुई होगी. पूर्व के कई मंत्रियों को इस बार कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है. माना जा रहा है कि गुजरात की तर्ज पर युवा चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया