हरिद्वार में गुरुवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान आयोजकों ने बाबा साहेब को संविधान शिल्पी, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक बताया।
काशीपुरा के निकट मां मनसा देवी उड़न खटोला स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर भवन में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।यह आयोजन बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर युवा समाज समिति द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों-आदिवासियों, पिछड़ों, दबे-कुचलों को जो मंत्र दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को आज जन-जन तक पहुंचाना है। इसके पालन का संकल्प भी लेना है। हमें अपने हक के लिए जीना है और इसके लिए संघर्ष करना है। जिस दिन ऐसा हो जाएगा उस दिन बाबा साहेब का स्वप्न साकार हो जाएगा। इस अवसर पर अमन त्रिवाल, सचिन त्रिवाल, नितिन जाटव, विनय त्रिवाल, विनोद कुमार, संदीप कुमार, रवि काका, दिनेश जाटव, राकेश कुमार, दीपक कुमार, दर्शन लाल, बलिराम, निशांत कुमार, मयूर जाटव, गोपी जाटव, पवन जाटव आदि शामिल रहे।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण