आयुक्त गढ़वाल मंडल ने चार धाम यात्रा तैयारी की समीक्षा को लेकर मंडल के समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 25 अप्रैल तक सभी विभाग यात्रा संबंधी कार्य हर हाल में पूर्ण हो जाने चाहिए।विशेष रुप से चार धाम यात्रा मार्ग पर डेंजर जोन और बाटल नेक क्षेत्र के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किए जाने के निर्देश उन्होंने दिए।
सोमवार को नगर निगम सभागार में आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। सिलसिलेवार पिछली बैठक में हुई चर्चा की तैयारियों पर समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि 25 अप्रैल तक सभी विभाग हर हाल में अपने काम पूर्ण कर लें।इस वर्ष चार धाम यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराना सभी विभागों के लिए बड़ी चुनौती है। जिसमें सभी लोग खरा उतरेंगे। पर्यटन विभाग की ओर से टूरिस्ट केयर सिस्टम लागू किया गया है।जिसमें एथिक्स इन्फोटेक कंपनी की मदद से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण किया जाएगा। यात्रा मार्ग पर 12 स्थानों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे, जो 24 घंटा काम करेंगे। इन कैमरों में वाहनों की संख्या, जाम, वाहनों की गति आदि सभी की जानकारी पल-पल मिलती रहेगी। इस सिस्टम के साथ परिवहन, पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और समस्त जिलाधिकारियों को जोड़ा जाएगा। इस ऐप के जरिए समस्त जानकारी सभी को मिलती रहेगी।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण