कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के रेप व हत्या को लेकर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर शनिवार को जिला अस्पताल व मेला अस्पताल सहित जनपद के सरकारी चिकित्सकों, नर्सो और स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया।चिकित्सकों ने ओपीडी ठप्प कर और काली काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की।
अस्पताल की महिला चिकित्सकों ने रेप कांड की कड़ी निंदा करते हुए चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हुए देश में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से कोलकाता केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी की। चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के चलते इलाज कराने आए सैकड़ों मरीज परेशान दिखाई दिए और उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
More Stories
शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
हरिद्वार नगर निगम चुनाव मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया