कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के रेप व हत्या को लेकर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर शनिवार को जिला अस्पताल व मेला अस्पताल सहित जनपद के सरकारी चिकित्सकों, नर्सो और स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया।चिकित्सकों ने ओपीडी ठप्प कर और काली काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की।
अस्पताल की महिला चिकित्सकों ने रेप कांड की कड़ी निंदा करते हुए चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते हुए देश में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से कोलकाता केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी की। चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के चलते इलाज कराने आए सैकड़ों मरीज परेशान दिखाई दिए और उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
More Stories
देवउठनी एकादशी पर हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
हरकी पौड़ी पर आयोजित गंगा दीपोत्सव में मुस्लिम विधायकों को बुलाने पर हंगामा
हाथियों के झुंड कॉलोनी में पहुंच लोगों में दहशत फैला रहे