महाशिवरात्रि के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए हैं। शहर में आस पास के इलाके से कांवड़ियों के जत्थे हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए रवाना होने की तैयारी करने लगे हैं।
कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले थाना प्रभारियों को एलर्ट कर दिया गया है। खासकर हरिद्वार और ब्रजघाट रूट पर। जनपद के सभी थानों से कांवड़ जत्थों की रिपोर्ट तलब की गयी है। इसमें जो भी बेड़ा या जत्थे के प्रमुख होगा उसका नम्बर पुलिस के पास जरूर होगा। वहीं सभी रूटों पर थाना पुलिस के साथ सादा वर्दी में भी पुलिस कर्मी व खुफिया टीमें तैनात रहेंगी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों का जाल भी बिछाया जाएगा। उनके जरिए संदिग्धों व बवालियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में ज्यादातर कांवड़ शुरू में हरिद्वार से आती हैं। इसलिए इस रूट पर पड़ने वाले कांठ छजलैट, सिविल लाइंस, गलशहीद, कोतवाली व कटघर और मूंढापांडे थानों थानों को अलर्ट किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि कांवड़ मार्ग से लेकर शिवरात्रि पर मंदिरों में भी विशेष चौकसी बढ़ाने के निर्देश सभी पुलिस अधिकारीयों को दिए गए हैं।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये