श्री गुरु नानक देवजी धर्म प्रचार समिति के बैनर तले सिख समुदाय के लोग सिडकुल के पेंटागन मॉल स्थित सिनेमा हॉल पहुंचे और अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत अभिनीत फिल्म इमरजेंसी का विरोध किया।
उन्होंने मैनेजर से सिनेमा घर में न दिखाने की बात की. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि जब तक आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाएंगे तब तक फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं की जाएगी. समिति के अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लों ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर में सिखों की बेहद क्रूर तस्वीर दिखाई गई है, जो पूरी तरह से झूठी और गलत है.
सिखों की छवि खराब करने की साजिश रची गई है। सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और नकारात्मक छवि पेश करने के लिए कंगना रनौत को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सिखों का योगदान दुनिया ने देखा है. संरक्षक बाबा पंडित ने कहा कि सिख समुदाय लोगों को भोजन और आश्रय उपलब्ध कराने में सबसे आगे है. इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इसमें इंदिरा गांधी के कार्यकाल की प्रमुख घटनाओं को दर्शाया गया है, जिसमें 1975 में आपातकाल और 1984 के दंगे शामिल हैं।
More Stories
शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
हरिद्वार नगर निगम चुनाव मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया