ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां संताली के समीप एक बोलेरो वाहन के ऊपर पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर आ गिरा। वाहन में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें आगे बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, आज ऋषिकेश की तरफ से एक बोलेरो कार श्रीनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान करीब शाम साढ़े पांच बजे ऋषिकेश से करीब 25 किलोमीटर आगे सिंगटाली के समीप अचानक पहाड़ी से एक भारी-भरकम पत्थर बोलेरो वाहन के ऊपर आ गिरा। पत्थर की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मौके पर ही रुक गया। पत्थर इतना भारी भरकम था कि, वाहन की पूरी छत अंदर धंस गई।
बताया जा रहा है कि यह बोलेरो वाहन (यूके 09टीए 0588) पीएमजीएसवाई नरेंद्र नगर खंड में कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात हैं, जिसमें पीएमजीएसवाई के ही कर्मचारी कहीं जा रहे थे।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे