ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां संताली के समीप एक बोलेरो वाहन के ऊपर पहाड़ी से भारी-भरकम पत्थर आ गिरा। वाहन में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें आगे बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, आज ऋषिकेश की तरफ से एक बोलेरो कार श्रीनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान करीब शाम साढ़े पांच बजे ऋषिकेश से करीब 25 किलोमीटर आगे सिंगटाली के समीप अचानक पहाड़ी से एक भारी-भरकम पत्थर बोलेरो वाहन के ऊपर आ गिरा। पत्थर की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मौके पर ही रुक गया। पत्थर इतना भारी भरकम था कि, वाहन की पूरी छत अंदर धंस गई।
बताया जा रहा है कि यह बोलेरो वाहन (यूके 09टीए 0588) पीएमजीएसवाई नरेंद्र नगर खंड में कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात हैं, जिसमें पीएमजीएसवाई के ही कर्मचारी कहीं जा रहे थे।
More Stories
हरिद्वार जिला अस्पताल के अस्थाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया
पतंजलि विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने शिरकत की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए