विकास भवन के सभागर में राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) दिनेश आर्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हर घर जल, हर घर नल याेजना और जल मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई।अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी और परियोजना निदेशक केएन तिवारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया।
बैठक में बताया गया कि लोक सभा चुनाव और कावड़ यात्रा के कारण हरिद्वार में इस बैठक का आयोजन में विलम्ब हुआ। राज्यमंत्री दिनेश आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल मिशन के तह सभी कार्य नवंबर 2024 तक कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्हाेंने पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर तक जल पहुंचाने के कार्याें की समीक्षा की और साथ ही निर्माण कार्याें के दाैरान सड़काें को हुई क्षति की मरम्मत के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा, याेजना के कार्याें में आने वाली बाधाओं पर चर्चा करने और स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही गई। बैठक से पूर्व डीपीआरओ सुलेखा सहगल के अनुरोध पर एक वृक्ष मां के नाम योजना के तहत विकास भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।
More Stories
शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
हरिद्वार नगर निगम चुनाव मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया