हरिद्वार में उस समय लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी, जब हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया। हाथियों के झुंड को दिनदहाड़े लोग सड़क के किनारे भाग खड़ा हुए। यह पूरा मामला हरिद्वार के भेल का है।हरिद्वार के भेल सेक्टर में जंगल से हाथियों का झुंड शुक्रवार को आ धमका।
हाथियों के झुंड को देखकर लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी। हाथियों के झंड़ को अपनी ओर आता देख लोग सुरक्षित स्थान की ओर ओर भाग निकले । हालांकि राहत की बात रही की हाथियों के झुंड ने किसी को नुकसान पहुंचाये बिना जंगल वापस लौट गए।
More Stories
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा
हरिद्वार में अब तक करीब ढाई करोड़ कावड़ियों ने जल भरा