देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 3,658 मामले सामने आए हैं, जबकि 80 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 8,006 मरीज ठीक भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 68,643 हो गई है।
प्रदेश में अब तक 3 लाख 03 हजार 940 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 24 हजार 535 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 5,484 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 558 हो गई है।
आज देहरादून में 566, हरिद्वार 548, नैनीताल 414, पौड़ी 151, टिहरी 315, उधम सिंह नगर में 503, चमोली में 205, अल्मोडा 182, चंपावत 93, बागेश्वर में 278, पिथौरागढ़ 189 और उत्तरकाशी में 71 केस आये है।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे