तेज रफ्तार के चलते देहरादून में नयी कार की पार्टी कर लौट रहे सात दोस्त एक्सीडेंट का शिकार हो गए. इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कार सहारनपुर के एक पटाखा व्यवसायी की थी. इस धनतेरस ही गाड़ी को खरीदा गया था. व्यापारी का बेटा नयी कार लेकर देहरादून गया था, जहां ये हादसा हो गया.
इनोवा कार सहारनपुर के पटाखा व्यापारी सुनील अग्रवाल की थी. उन्होंने धनतेरस पर ही कार खरीदी थी. उनका छोटा बेटा अतुल इस कार को अपने दोस्तों को दिखाने के लिए देहरादून ले गया था. उसी दिन से दोस्त नयी कार की पार्टी मांग रहे थे. इस बीच अतुल के दोस्त के घर में पार्टी रखी गई. सभी दोस्तों ने पार्टी अटेंड की. इसके बाद देर रात वो घर के लिए निकले. बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि रास्ते में एक बीएमडब्ल्यू कार ने इनोवा को ओवरटेक किया था. इसी कार को पीछे करने के लिए अतुल ने कार की रफ़्तार बढ़ा दी. हादसे के वक्त कार की स्पीड सौ से ज्यादा थी. अचानक रोड क्रॉस करते डंपर के पिछले हिस्से से कार टकरा गई. इससे कार में बैठे सात में से छह दोस्तों की ऑन स्पॉट मौत हो गई. दो की तो गर्दन ही अलग हो गई. काफी मुश्किल से शवों को कार से बाहर निकाला गया. बचे हुए एक छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
More Stories
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी
ज्वालापुर क्षेत्र में करोडो की भूमि को लेकर दो पक्ष आमने सामने