वित्तीय घाटे को पूरा करने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने रुड़की डिपो का हरिद्वार डिपो में विलय कर दिया है। रुड़की डिपो से चलने वाली सभी 30 बसें अब हरिद्वार डिपो से संचालित की जाएंगी।हरिद्वार डिपो में पहले से ही 60 बसों का संचालन किया जा रहा है। रुड़की डिपो की 30 बसों को मिलाकर अब हरिद्वार डिपो से 90 बसों का संचालन किया जाएगा। रुड़की डिपो के अधिकतर कर्मचारी अब हरिद्वार डिपो में तैनात रहकर ही कार्य करेंगे।
हरिद्वार डिपो के एआरएम प्रतीक जैन ने बताया कि रुड़की डिपो की बसों को हरिद्वार डिपो से संचालित करने में कोई दिक्कत अथवा परेशानी नहीं होगी। हरिद्वार एक तीर्थ नगरी है यहां पर हजारों लोगों का आगमन प्रतिदिन बना रहता है। ऐसे में हरिद्वार डिपो से रुड़की डिपो की बसों का संचालन होने से तीर्थ यात्रियों और हरिद्वार वासियों को इसका लाभ भी मिलेगा।
More Stories
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा
हरिद्वार में अब तक करीब ढाई करोड़ कावड़ियों ने जल भरा