हरिद्वार में 2021 में आयोजित कुंभ मेले के दौरान कराए गए कोविड टेस्टिंग घोटाले की जांच एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.अब इस विषय पर पुलिस भी अब सक्रिय हो गई है, गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने देहरादून और हरिद्वार में दर्ज एफआईआर की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है. इन रिपोर्टों का विश्लेषण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एबीपी लाइव ने गढ़वाल आईजी राजीव स्वरूप से बात की तो उन्होंने बताया कि मैने देहरादून ओर हरिद्वार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. ताकि ईडी द्वारा कोर्ट में दी गई चार्जशीट का अध्ययन कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके. हमें इस मामले में सारी जानकारी ठीक से मिल सके, जो हमारे आगे के लिए काम में आए सके.
More Stories
ज्वालापुर अंसारी मार्केट के कपड़ा गोदाम में आग लगी
एसएसपी डोभाल ने कनखल थाना परिसर में बने नवनिर्मित कार्यालय व मंदिर का उद्घाटन किया
हरिद्वार में 20 से 23 मई तक लाइव योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा