17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार ठोस प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य पखवाड़ा इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसका उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना है, बल्कि लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य पखवाड़े को सफल बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

उन्होंने कहा कि अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि समाज का हर वर्ग इससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने इस अभियान में जनपद प्रभारी मंत्री, सासंद, विधायकों, महापौर, जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पार्षदों, ग्राम प्रधानों सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की भागीदारी सुनाश्चित कराई जाए।उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, निजी मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों में आयोजित वाले स्वास्थ्य पखवाड़े के लिए रोस्टर तैयार कर सभी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम का सफल बनाए जा सके। स्वास्थ्य कैंपों के माध्यम से विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष जोर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी स्तर तक विशेषज्ञ शिविर आयोजित किए जाएंगे इसमें हृदय रोग, मधुमेह,प्रसूति स्त्री रोग, बाल रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे,साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रक्त दान शिविर भी लगाए जाएंगे।

About Author