देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 5,541 मामले सामने आए हैं, जबकि 168 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4887 मरीज ठीक भी हुए हैं। 23,267 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 74,480 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 49 हजार 814 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 66 हजार 521 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 3,896 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 416 हो गई है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- देहरादून 1857
- हरिद्वार 591
- पौड़ी 335
- उतरकाशी 371
- टिहरी 271
- बागेश्वर 96
- नैनीताल 517
- अलमोड़ा 87
- पिथौरागढ़ 103
- उधमसिंह नगर 717
- रुद्रप्रयाग 158
- चंपावत 228
- चमोली 210
More Stories
23 मार्च को ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर की तैयारी का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया
जुर्स कंट्री में नवनिर्मित श्री दिगंबर जैन मंदिर में शोभायात्रा निकाली गई
हरकी पैड़ी एक बार फिर भारतीय संस्कृति के अद्वितीय वैभव की साक्षी बनी