देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 3,719 मामले सामने आए हैं, जबकि 136 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 3,647 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 78,608 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 91 हजार 005 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 02 हजार 177 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 5,034 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 518 हो गई है।
आज अल्मोड़ा में 200,बागेश्वर 46,चमोली 449,चंपावत 153, देहरादून 752,हरिद्वार 464,नैनीताल 106,पौड़ी में 205,पिथौरागढ़ 180,रुद्रप्रयाग में 226,टिहरी गढ़वाल 299,usnagar 410,उतरकाशी 229 मरीज पाए गए है।


More Stories
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना व निर्माणाधीन यूनिटी मॉल का स्थलीय निरीक्षण किया
सोमवार सुबह लक्सर रोड पर दो जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया
जनसुनवाई कार्यक्रम में 72 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्या दर्ज कराई