खानपुर में सड़क दुर्घटना के बाद हाईवे जाम करने वालों के खिलाफ गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी ने मंगलवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें 17 लोग नामजद और करीब 40 लोग अज्ञात हैं। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।16 नवंबर की सुबह हरिद्वार, पुरकाजी हाईवे पर खानपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ने भैंसा बुग्गी को टक्कर मारी थी। इस दुर्घटना में बुग्गी चालक पोपिन निवासी ब्राह्मणवाला और उसके भैंसे की मौत हुई थी, जबकि इसी गांव के दो युवक शेखर और सौरभ गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने काफी देर तक हाईवे पर जाम करते हुए कई घंटे पुलिस को शव उठाने नहीं दिया था। बाद में ग्रामीणों को तहसीलदार ने समझा कर जाम हटवाया था। इस मामले में मृतक पॉपीन के पिता ने उसी दिन मुकदमा दर्ज करवाया था।
More Stories
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कावड़ मेला संपन्न होने पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्य प्रणाली की समीक्षा के बाद जिला सहकारी बैंक के दो शाखा प्रबंधक निलंबित
कावड़ मेला संपन्न होने पर प्रशासन ने जिले भर में व्यापक सफाई अभियान चलाया