श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर ले जा रही एक बस को रोक लिया। बस के अंदर 85 यात्री निकले जबकि उसकी क्षमता 51 यात्रियों की थी। पुलिस ने चालक और परिचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए बस सीज कर दिया।यात्रियों को अन्य वाहनों से रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार, पिछले दिनों अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों को निर्देश दिए थे कि क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में बुधवार को श्यामपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की अगवाई में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बिजनौर नंबर की एक प्राइवेट बस को रोक लिया गया बस को चेक करने पर उसके अंदर यात्रियों को ठुसकर बैठाया हुआ था। जांच करने पर सामना आया कि बस 51 सीटर है जबकि उसके अंदर 85 यात्री बैठे हुए थे। इस पर पुलिस ने चालक और परिचालक को जमकर लताड़ लगाई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बस चालक व परिचालक ने सवारियों को सीटों पर एक दूसरे की गोद और बस के पायदान पर भी बैठाया हुआ था। मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में चालान कर बस को सीज कर दिया गया है।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक एन एंड कोर्ड की बैठक संपन्न
मशहूर गायक व लेखक ने हरिद्वार में नीलेश्वर महादेव का अभिषेक किया
भेल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा आरोग्य जीवनसाथी अभियान की शुरुआत की गई