14 जुलाई को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)प्रारम्भिक परीक्षा हेतु जनपद हरिद्वार में 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने परीक्षा आयोजन से संबंधित अधिकारियों की बैठक में कहा कि परीक्षा नकल विहीन, पारदर्शिता व निष्पक्षता से सम्पन्न होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग को विभिन्न संवेदनशील स्थानों तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नज़र बनाए रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा-144 लागू रहेगी। किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल न हो। परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई फोटो स्टेट की दुकान खुली न रहें। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले अधिकारी व कर्मचारी अपने साथ आईडी कार्ड जरूर लायें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मचारियों तथा अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश न करने दिया जाये। परीक्षा के लिए जनपद में 121 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 46672 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी जायेगी।
More Stories
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया