जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। डीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें और समय पर तैयारियां पूरी करें।तय किया गया कि 14 अगस्त को शाम 6 से रात 9 बजे तक और 15 अगस्त को सुबह 6 से 11 बजे तक प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर से देशभक्ति गीत गूंजेंगे। सभी सरकारी और ऐतिहासिक भवन रोशनी से जगमगाएंगे। 15 अगस्त की सुबह 9 बजे सभी सरकारी और गैर-सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और सम्बोधन होंगे।

About Author