एसएसपी हरिद्वार ने ज़िले में महिला दरोगाओं के क्षेत्र में फेरबदल किया

हरिद्वार जिले में महिला दारोगाओं के क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने तबादला आदेश जारी कर दिया है और प्रभावित लोगों को तत्काल नई नियुक्ति पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए है।मंगलवार को हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के आदेश के तहत एसपी देहात कार्यालय से एसआई रेखा पाल को कोतवाली गंगनहर, गंगनहर से एसआई ज्योति नेगी को थाना बहादराबाद, थाना बहादराबाद से सीमा आर्य को थाना पथरी, गंगनहर से अंशु चौधरी को प्रभारी महिला हेल्प लाइन हरिद्वार भेजा गया है, जबकि यहां से प्रभारी अनीता शर्मा को कोतवाली नगर भेजा है।

About Author