उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से बड़ा हादसा

उत्तरकाशी ज़िले में भारी बारिश के चलते मंगलवार को एक बड़ी प्राकृतिक आपदा सामने आई. जब धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. गंगोत्री धाम और मुखबा के पास स्थित इस गांव में अचानक आए सैलाब ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.तेज बारिश के चलते खीर गाड़ नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया और मलबे के साथ उसका पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया. जिसके बाद तेज बहाव के चलते एक एक करके घर पानी में बहने लगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कहा, “बादल फटने की सूचना आई है और बहुत तेज गति से मलबा आया है पानी के साथ। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव का कार्य किया जाए।

उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने के कारण धराली गांव में नुकसान की सूचना मिली है। पुलिस, SDRF, सेना और अन्य आपदा राहत बल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. सैलाब के साथ आया मलबा कई घरों को बहा ले गया है और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

About Author