अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश के बयान पर प्रतिक्रिया दी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बड़ा उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महामंडलेश्वर एक पूजनीय पद होता है, इसलिए उन्हें ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती।विदित हो कि बीते दिनों स्वामी रूपेंद्र प्रकाश सहित कुछ अन्य प्रमुख संतों ने अखाड़ा परिषद के अस्तित्व पर सवाल उठाया था।

श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि कुंभ मेले के लिए सभी तेरह अखाड़ों के सचिव चुने जाते हैं और पंच परमेश्वर उन्हें सभी कारवाइयों को करने की अनुमति देते हैं। यदि आपको(रुपेंद्र प्रकाश को) कोई बयान देना है तो आपको उन्हीं के माध्यम से अपनी बात रखनी चाहिए। कुंभ पर अन्य किसी भी अखाड़े के महामंडलेश्वर कोई बयान नहीं दे रहे हैं, इसलिए रूपेंद्र प्रकाश को भी कोई बयान देने का अधिकार नहीं है। बड़ा उदासीन अखाड़ा के श्रीमहंत दुर्गादास महाराज है, कोठारी भी विद्वान संत है। इसलिए वो निवेदन करते हैं कि स्वामी रूपेंद्र प्रकाश को कोई बयान नहीं देने चाहिए और परम्पराओं को समझना चाहिए। कुंभ मेले में महामंडलेश्वर के लिए सुविधा अखाड़े को मिलती है,और अखाड़े के सचिव ही आपको कुंभ की व्यवस्थाएं देते हैं।

About Author