हरिद्वार की हर की पौड़ी एक बार फिर भारतीय संस्कृति के अद्वितीय वैभव की साक्षी बनी. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित 62वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव के अंतर्गत, पतंजलि विश्वविद्यालय की मेजबानी में एक भव्य आयोजन हुआ.कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव सहित देश के कोने-कोने से पहुंचे हजारों विद्वानों और श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से शास्त्रों का श्रावण किया और एक साथ गंगा आरती में भाग लेकर नया रिकॉर्ड बनाया.
हरिद्वार के इस दिव्य आयोजन ने केवल एक दिन का आध्यात्मिक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण की एक नई लहर को जन्म दिया. जब-जब गंगा बहेगी, जब-जब वेदों की ऋचाएँ गूंजेंगी, तब-तब इस अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव का यह स्वर्णिम अध्याय स्मरण किया जाएगा.
More Stories
हरिद्वार हाईवे पर चलती कार में भयंकर आग लगी
दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ
नवरात्र पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई दुकानों से सिंघाड़े व कुट्टू के आटे के सैंपल भरे