हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा नौ करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से नवीनीकृत भल्ला कालेज स्टेडियम को अब खेल प्रेमी व संस्थाएं उपयोग कर सकती हैं।अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित इस स्टेडियम का 11 नवंबर को मुख्यमंत्री धामी ने उद्घाटन किया था।
एचआरडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि प्राधिकरण मामूली दरों पर स्टेडियम खेलों के लिए सशर्त उपलब्ध कराएगा। इसके लिए दिन के करीब पांच हजार और डे-नाइट के लिए इससे करीब चौगुनी राशि शुल्क के रूप में जमा करानी होगी। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। मैच और टूर्नामेंट कराने वाली संस्थाएं और खिलाड़ी एचआरडीए की वेबसाइट www.hrdasports.com के माध्यम से भी स्टेडियम की बुकिंग करा सकते हैं।
एचआरडीए के अनुसार नवनिर्मित भल्ला स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मनकों को पूरा करने वाला क्रिकेट ग्राउंड है, जिसमें डे और नाइट सभी तरह के मैच कराए जाने की सुविधा है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम में क्रिकेट मैच आयोजित कराने की फीस भी न्यूनतम रखी गई है।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये