जिला के गंगोत्री पेपर मिल में अचानक भयंकर आग लग गई। आग बुझाने के लिए जिले से दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंची वहीं यूपी के मुज्जफरनगर से भी गाडि़यों को मंगाया गया।आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
नारसन में झबरेड़ा रोड पर गंगोत्री पेपर मिल है, जिसमें पुराने कागज को रिसाइकिल कर नया कागज बनाया जाता है। सुबह करीब चार बजे वहां अचानक आग लग गई। बताया गया है कि आग लगने के बाद मिल में काम कर रहे कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। उन्होंने आग लगने की सूचना मिल स्वामी को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मंगलौर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि रुड़की, हरिद्वार और अन्य क्षेत्रों से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नही पाया गया।
बताया गया है कि आग को बुझाने के लिए यूपी के मुज्जफरनगर से भी दमकल की गाडियां बुलाने की कोशिश मिल मालिक द्वारा की जा रही है। जिला अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद जिले के विभिन्न स्थानों से दमकल गाडि़यों को मंगाया गया है किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया