सिडकुल पुलिस ने रविवार को रावली महदूद क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। किरायेदारों को बिना सत्यापन रखने वाले 39 मकान मालिकों के चालान काटते हुए उनसे कुल 3 लाख 90 हजार रुपये वसूले गए।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस टीम ने करीब 125 मकानों का सत्यापन किया। इस दौरान पाया गया कि 39 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे। अभियान के दौरान आमजन को जागरूक भी किया। मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि किरायेदार रखने से पहले अनिवार्य रूप से उनका सत्यापन कराएं। वहीं क्षेत्रवासियों को नंबर प्लेट लगाकर ही बाइक चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की चेतावनी भी दी गई।
More Stories
प्रदेश सरकार ने नगर निगम हरिद्वार में भूमि प्रकरण में निलंबित अधिकारियों के खिलाफ जांच अधिकारी नियुक्त किये
नगर निगम हरिद्वार ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
हरिद्वार सिडकुल प्रशासन ने 14 कंपनियों को नोटिस जारी किया