नगर आयुक्त वरुण चौधरी के निर्देश पर टीम ने गुरुवार को नगर निगम की टीम ने वरिष्ठ सहायक राजेंद्र घाघट के नेतृत्व में चमगादड़ टापू से अतिक्रमण हटाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान चमगादड़ टापू से की साठ अस्थाई झुग्गी झोपड़ियों को हटाया गया।जबकि इस दौरान टीम को हल्का से विरोध का सामना करना पड़ा। नगर निगम की टीम नगर आयुक्त के दिशा निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में नगर निगम की टीम ने रेलवे स्टेशन, बस अडडे, ऋषिकुल तिराहे, वेंडिंग जोन, रोड़ी बेलवाला, भगत सिंह चौक एवं अन्य कई स्थानों से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में चमगादड़ टापू में अवैध रूप से लगी झुग्गी झोपड़ियों को हटाने की कार्रवाई की। नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सड़कों के किनारे और अन्य स्थानों पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये