विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह लगातार छापेमारी कर रहे हैं. गुरुवार को वह औचक निरीक्षण के लिए रोशनाबाद स्थित विभिन्न कार्यालयों में पहुंचे।
सुबह 10:15 बजे अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण विभाग के कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान अधिशाषी अभियंता समेत 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।इसी प्रकार जब वह 10:25 बजे अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें अधीक्षण अभियंता समेत चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले।सुबह 10:30 बजे कार्यपालक अभियंता ग्राम्य विकास विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी को कार्यपालक अभियंता, अवर अभियंता व चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले.
जिलाधिकारी ने छापेमारी के दौरान अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद में तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृत कराये कार्यालय न छोड़ें।
उन्होंने कहा कि जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी कार्यालय में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा। लगातार निगरानी और चेतावनी के बाद भी यदि अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की
हमारे तीर्थ स्थलों पर कोई फैसला लिया जाना चाहिए : स्वामी रामदेव
बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया