जनपद के औद्योगिक क्षेत्र में धूमधाम के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गई

जनपद के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल सहित बीएचईएल,ऋषि कुल फार्मेसी और निजी व सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।अभियांत्रिकी, उद्योग व हस्तशिल्प के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर बीएचईएल हरिद्वार की दोनों इकाइयों, हीप व सीएफएफपी स्थित वर्कशॉप एवं कार्यालयों में ‘श्री विश्वकर्मा पूजन’ का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने दोनों ही इकाइयों में आयोजित विभिन्न पूजा अनुष्ठानों में भाग लिया।

इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए, रंजन कुमार ने कहा कि मानव जगत के कल्याण हेतु किया गया प्रत्येक कार्य, ईश्वर की उपासना के समान है।

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की ओर से पुलिस लाईन में पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। भगवान विश्वकर्मा एवं समस्त उपकरणों की पूजा अर्चना कर जनपद में सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की। साथ ही जनपद के सभी थाना/ फायर स्टेशनो में भी विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर अस्त्र शस्त्रों की पूजा करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए।

About Author