कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हरिद्वार-दिल्ली हाईवे जाम रहा। छह घंटे से अधिक समय तक हाईवे पर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। ऋषिकुल से शंकराचार्य चौक और चंडी चौक से पंतद्वीप तक हाईवे पर वाहनों का दबाव रहा।जिस कारण पांच मिनट का सफर तय करने में 40 से अधिक मिनट लग गए।
शुक्रवार को हाईवे पर भी लंबा जाम लगा रहा। सुबह को ट्रैफिक नगला इमरती से डायवर्ट किया गया। जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा था। अचानक 11 बजे भीड़ बढ़ गई और दोबारा हाईवे पर जाम लग गया। आनन फानन में दोबारा वाहनों को डायवर्ट किया गया। उत्तरी हरिद्वार से आने वाले ऑटो और विक्रम को सर्वानंद घाट के पास से वापस भेजा गया। दिल्ली से आने वाले वाहनों के कारण दो बार ट्रैफिक को नगला इमरती से डायवर्ट किया गया। इधर, चमगादड़ टापू पार्किंग बसों से भर गई। कई सौ बसें एक साथ पार्किंग में खड़ी नजर आई। हाईवे पर जगह-जगह वाहनों को रोका गया। दोपहर एक बजे के बाद भीड़ का दबाव कम हुआ। शाम को हरिद्वार से रवानगी को लेकर अच्छी खासी भीड़ नजर आई। इधर एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने बताया कि भीड़ होने के कारण हाईवे को डायवर्ट किया गया था।
More Stories
यूपी सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने निर्माणाधीन चंडी घाट पुल का स्थलीय निरीक्षण किया
डीएम और एसएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये