आज है शाम 7:30 बजे कड़ा मुकाबला

पिछले रविवार जो हुआ उसे भूल जाइए. ये एक नया रविवार है. टीम इंडिया फिर से तैयार है. फिर से दुबई का मैदान होगा पर घमासान पाकिस्तान से नहीं, इस बार न्यूजीलैंड  से है.

ICC मुकाबलों में इस टीम के खिलाफ हमारा इतिहास पिछले 18 सालों से बेकार रहा है. इस बार तैयारी उस इतिहास की कड़वी सच्चाई को बदलने की है. विराट कोहली और उनकी टीम को ये इतिहास बदलना ही होगा. पिछले 18 सालों में 5 भिड़ंत में मिली हार को भूलकर इस बार जीत की नई कहानी लिखनी ही होगी. क्योंकि ऐसा नहीं किया तो मेन इन ब्लू के लिए लगभग सबकुछ खत्म हो सकता है. सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें फिर परवान नहीं चढ़ सकेंगी.

T20 वर्ल्ड कप 2021 की पिच पर आज भारत अपना दूसरा मैच खेलेगा. पिछले रविवार उसे पाकिस्तान के हाथो 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जिसका असर उसके रन रेट पर भी पड़ा था और जिस वजह से भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड से आज होने वाला मैच आर या पार की लड़ाई बन गया है. उधर न्यूजीलैंड को भी अपना पहला मैच पाकिस्तान के हाथों गंवाना पड़ा था. इसलिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही आज अपने दूसरे मैच में जीत की तलाश होगी.

T20 क्रिकेट में आज भारत और न्यूजीलैंड 17वीं बार भिड़ेंगे. इससे पहले खेले 16 मुकाबलों में पलड़ा न्यूजीलैंड का भारत पर भारी दिखा है. न्यूजीलैंड ने जहां 8 मुकाबले जीते हैं वहीं भारत 6 मैच जीत सका है. जबकि 2 मुकाबले दोनों के बीच टाई हुए हैं. T20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 2 बार टकराई हैं और दोनों ही मौकों पर न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 T20 मुकाबलों के नतीजे देखें तो उसमें टीम इंडिया 5-0 से आगे हैं. भारत ICC टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड को साल 2003 से नहीं हरा सका है. इस दौरान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर दोनों टीमें 5 बार आमने सामने हुई और हर बार टीम इंडिया को हार से दो-चार होना पड़ा.

पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए टीम कॉम्बिनेशन बड़ा सवाल बन गया है. लेकिन लगता नहीं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उसमें कोई ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा. भारत एक बदलाव अगर कर सकता है तो वो अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह खिलाने को लेकर हो सकता है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की बात करें तो उसके प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव की कम ही गुंजाइश है. टीम के बॉलिंग कॉम्बिनेशन में ईश सोढ़ी और सैंटनर का खेलना तय दिख रहा है. इन दोनों ने मिलकर 2016 T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेले मैच में 7 विकेट झटके थे. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्न प्रमुख हथियार हो सकते हैं. वहीं ऑलराउंडर में काइल जैमीसन का खेलना तय लग रहा है.

 

About Author