आईपीएल का मुख्य प्रायोजक अब टाटा होगा, आईपीएल को अब TATA IPL के नाम से जाना जाएगा। आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल टाटा को मुख्य प्रायोजक बनाए जाने की पुष्टि कर दी है। वीवो का करार 2023 में खत्म होना था, हालांकि कंपनी और बीसीसीआई ने समय से पहले ही अलग होने का फैसला किया।
नई दिल्ली: टाटा समूह अब चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) की जगह आईपीएल का मुख्य प्रायोजक होगा। इसकी शुरुआत इसी सीजन से हो जाएगी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने ये ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल के प्रायोजक में बदलाव को लेकर फैसला मंगलवार को लीग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया गया।
ऐसे में अब लीग को TATA IPL के नाम से जाना जाएगा। साल 2020 में भारत में चीन विरोधी लहर के बीच वीवो आईपीएल के मुख्य प्रायोजक से हट गया था। उस समय ड्रीम-11 एक साल के लिए आईपीएल का प्रायोजक रहा। हालांकि 2021 में वीवो कंपनी ने बतौर मुख्य प्रायोजक फिर वापसी कर ली। ‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट के अनुसार वीवो ने आईपीएल-2022 से खुद को अलग करने का फैसला किया है।
क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग टूर्नामेंट आईपीएल में 2022 के सीजन से बड़े बदलाव भी देखे जाएंगे। मुख्य प्रायोजक के अलावा आईपीएल में दो और नई टीमें- लखनऊ और अहमदाबाद की जुड़ने जा रही हैं। साथ ही इस बार खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन भी होना है।
हालांकि , कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल के पिछले दोनों सीजन काफी प्रभावित हुए हैं। 2020 का सीजन जहां यूएई में आयोजित किया गया। वहीं, पिछले साल भी सीजन के कुछ मैच भारत में और फिर बाकी बचे मैच बाद में यूएई में किए गए।
More Stories
राष्ट्रीय खेलो की कुश्ती प्रतियोगिता में हरिद्वार के होनहार अपना दम दिखाएंगे
हरिद्वार के वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आगाज
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की