भारतीय क्रिकेटर्स इस महीने कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड राजी है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा बायो-बबल तैयार किया जाएगा, वो खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित होगा।
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने है। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरूआत 17 दिसंबर से होगा है।खिलाड़ियों को करीब सात सप्ताह लंबे दौरे के दौरान कड़े माहौल में रहना होगा।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हम दक्षिण अफ्रीका जाएंगे और यह तय है।’ यह समझा जा सकता है कि शनिवार को बीसीसीआई एजीएम में आम ईकाई ने इस पर मंजूरी दे दी है क्योंकि यह भारत के एफटीपी दौरे के विषय में से एक महत्वपूर्ण एजेंडा था। यह संभव है कि भारतीय टीम तय समय से कुछ दिनों के बाद रवाना हो। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पूरी करने के दिन ही दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है।
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई