भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सीरीज के चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) में 5वें और अंतिम दिन सोमवार को 157 रन से हरा दिया.
इस जीत के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली. इस मैच में भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी जिसके बाद इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल की.
इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शतक समेत बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी दूसरी पारी में 466 रन का विशाल स्कोर बनाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया. मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 210 रन पर ढेर हो गई और भारत ने यादगार जीत दर्ज की. सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से खेला जाएगा.
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई