हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र मिश्रपुर गांव में आग्रह बैंक्वेट हॉल में दसवीं जिला वूशु एसोसिएशन चैंपियनशिप-2021 का आयोजन किसान दिवस के अवसर पर किया गया।चैंपियनशिप में हरिद्वार के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। दूसरे नंबर पर रुड़की के खिलाड़ी रहे। सबसे ज्यादा 9 पदक हरिद्वार के खिलाड़ियों ने जीते। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते। जबकि हरिद्वार के एक खिलाड़ी ने रजत पदक जीता।
रुड़की के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते। समर्थ आर्य को उत्कृष्ट प्रदर्शन और सब जूनियर में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। लक्सर और पथरी के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के बालिका वर्ग सब जूनियर में 32 किलो वजन में खुशी ने स्वर्ण, आरोही ने रजत तथा रिद्धिमा और वंशिका ने कांस्य पदक जीता। 36 किलो वजन में पायल ने स्वर्ण और अंशिका ने रजत, 40 किलो वर्ग में अंशिका ने स्वर्ण तथा किट्टू ने रजत, 56 किलो वर्ग में अंशु ने स्वर्ण और इशु ने रजत तथा सालविया और वंशिका ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर बालक वर्ग में 28 किलो वजन में कार्तिक ने स्वर्ण, वंश ने रजत, 36 किलो वजन में ईश ने स्वर्ण, कृष्णा ने रजत और हिमांशु ने कांस्य पदक जीता। 45 किलो वजन में कुश ने स्वर्ण, प्रत्यक्ष ने रजत, अमित ने कांस्य, 48 किलो भजन में अक्षित ने स्वर्ण, किशोरी लाल ने रजत, 56 किलो वजन में समर्थ आर्य ने स्वर्ण, जतिन ने रजत, परीक्षित ने कांस्य पदक जीता। 60 किलो वजन में परमजीत ने स्वर्ण तथा 70 किलो वजन में आदित्य ने स्वर्ण, अंगद ने रजत, 108 किलो वजन में अंश ने स्वर्ण तथा शतक ने रजत जीता। जूनियर बालक वर्ग में 42 किलो वजन में हिमांशु में स्वर्ण, 60 किलो वजन में मनवर ने स्वर्ण, 65 किलो वजन में निखिल ने स्वर्ण, शिवांश ने रजत पदक जीता। सीनियर बालक वर्ग में 65 किलो वजन में अमन ने स्वर्ण, सुनील ने रजत, 70 किलो वजन में नमन ने स्वर्ण, विशाल ने रजत ने पदक जीता। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्र रघुवंशी, जिला वूशु एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी, नमन, ईशा शर्मा, लव कुश अभिनव कुमार सैनी आदि ने स्वागत किया।
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई