हरिद्वार के हर्षदीप सिंह एवं जतिन सिंह ने 64वीं शूटिंग चैम्पीयनशिप के माध्यम से नेशनल में जगह बनाकर पूरी भारत वर्ष का नाम किया रोशन
भोपाल में आयोजित 64वीं नेशनल चैम्पीयनशिप राइफल रेंज में 654 में से 607 स्कोर करके देवभूमि शूटिंग ट्रैनिंग अकेडमी हरिद्वार के टरैनी हर्षदीप सिंह ने नेशनल में जगह बनाकर पूरे भारतवर्ष में हरिद्वार का नाम रोशन किया | पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हर्षदीप सिंह ने इससे पहले नेशनल में 597 का स्कोर देकर कवालिफ़ाई किया था |
दिल्ली में आयोजित 64वीं नेशनल चैम्पीयनशिप एयर पिस्टल में जतिन सिह ने इण्डिया टीम स्कवेड में नेशनल में अपनी जगह बनायी |
देवभूमि शूटिंग ट्रैनिंग अकेडमी के कोच योगेंद्र यादव ने बताया कि दोनों बच्चों कि मेहनत एवं शूटिंग के प्रति रुझान कि वजह से उनके प्रदर्शन ने हरिद्वार के साथ साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया |
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई