भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कई सदस्य निकले करोना पॉजिटिव

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल भारतीय टीम में शामिल किए गए। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी सहित 7 सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मयंक अग्रवाल को मिली जगह।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है।टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटे थे। इस दौरान उन्हें दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद तीन दिन के लिए आइसोलेश में रहना था। वहीं, अपुष्ट खबरों के अनुसार भारतीय टीम के 8 सदस्य कोरोना संक्रमित हैं।

भारतीय टीम में सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के आइसोलेशन से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, ‘खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उम्मीद है कि वे आइसोलेश खत्म होने तक वे ठीक हो जाएंगे।

About Author